अभी.... ज़िंदा हूँ मैं , ज़िंदा है ज़िन्दगी तो क्या हुआ आज थका सा हूँ मैं तो क्या हुआ आज कुछ रूका सा हूँ मैं तो क्या हुआ कुछ सपने अभी अधूरे से हैं तो क्या हुआ कुछ अपने अभी रूठे से हैं ज़िंदा हूँ मैं , ज़िंदा है ज़िन्दगी बहुत है अभी सुनने को कहने को बहुत है अभी करने को सहने को झुका नहीं हूँ बस रुका हूँ कुछ देर सपने में ही सही जीता हूँ कुछ देर ज़िंदा हूँ मैं , ज़िंदा है ज़िन्दगी भाग रहे हैं सब अपनी चाहत के पीछे कुछ पैसों के पीछे कुछ राहत के पीछे कुछ ऐसे भाग रहे हैं जैसे सब छुट गया है जो कभी था दिल में अरमाँ उसका दम घुट ...
ThePenDown is an emotion which has found its thought and the thought has found words